Facebook के Watch Party वाला नोटिफिकेशन भी है जिसे आप चाहें तो ऐसे बंद कर सकते हैं

फेसबुक पर हर दिन शायद आपको Watch Party का नोटिफिकेशन मिलता होगा. मुमकिन है आप पसंद नहीं करते होंगे. कुछ लोग पसंद भी करते होंगे. लेकिन हमने जितने लोगों से बातचीत की है, ज्यादातर लोग इसे बंद करना चाहते हैं. इनका कहना होता है कि उन्होंने कभी इसके लिए सब्सक्राइब नहीं किया था कि कोई भी फेसबुक पर Watch Party होस्ट करे और हमें नोटिफिकेशन मिले.

अच्छी बात ये है कि आप फेसबुक यूजर्स के Watch Party नोटिफिकेशन से निजात पा सकते हैं. इसके लिए हम आसान स्टेप्स बताते हैं जिसे फौलो करना होगा.  बेसिकली इसके दो तरीके हैं एक प्रोफाइल के लिए है दूसरा Facebook पेज के वॉच के लिए है.

— फेसबुक के नोटिफिकेशन में जाएं और Watch Party वाले नोटिफिकेशन को ढूंढे

— नोटिफिकेशन के दाईं तरफ तीन डॉट दिखेंगे यहां क्लिक करें

— यहां दो ऑप्शन्स मिलेंगे – remove this notification और turn of this notification type from this user

— आपको दूसरा वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है.

अब आपको ऐसे Watch Party वाले नोटिफिकेशन्स नहीं मिलेंगे. कम से कम उस यूजर के Watch Party के लिए.

ये है दूसरा मेथड  

— स्मार्टफोन में फेसबुक ऐप ओपन करें

— ऐप की सेटिंग्स यानी हैंबर्गर आइकन पर टैप करें

— यहां आपको लिस्ट दिखेगी जहां आपका नाम, आपके पेज और मेमोरी जैसे ऑप्शन होंगे

— इसी लिस्ट में Videos on Watch का भी ऑप्शन मिलेगा

— Videos on Watch पर टैप करें

— यहां आपको वीडियोज दिखेंगे और सबसे टॉप में आपने जिन्हें फौलो कर रखा है वो दिखेगा

— टॉप लाइन को राइट साइड स्वाइप करें और आखिर में आपको Your watchlist का ऑप्शन दिखेगा

— Your watchlist को टैप करें सबसे ऊपर दाईं तरफ Manage का ऑप्शन मिलेगा

— Manage पर टैप करें यहां आपको पूरी लिस्ट दिखेगी

— इस लिस्ट में से आप जिनके वीडियोज के नोटिफिकेशन नहीं चाहते हैं यहां से हटा सकते हैं

— यहां पर भी आपको दो ऑप्शन्स मिलेंगे – एक Remove from wathlist और Turn off notification – आप दूसरा वाला सेलेक्ट कर लें.

अब आपको नोटिफिकेशन्स नहीं मिलेंगे. अगर इस स्टेप्स को फौलो करने के बाद भी आपको Watch party का नोटिफिकेशन आता है तो कॉमेन्ट में हमें जरूर बताएं.

Back to top button