विदेश मंत्री ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति से मुलाकात कर रणनीतिक साझेदारी पर की चर्चा

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे – इन से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।

विदेश मंत्री ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति से मुलाकात कर रणनीतिक साझेदारी पर की चर्चा

स्वराज ने भारत के पहले आधिकारिक दौरे पर यहां पहुंचे मून से आज सुबह मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दोनों नेताओं की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ” लोकतंत्र, खुले समाज और उदार अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के मूल्यों को लेकर साझा प्रतिबद्धता !

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कोरिया के राष्ट्रपति मून जे – इन से मुलाकात की। विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों का विस्तार करते हुए विशेष रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने पर सकारात्मक चर्चा हुई। ’’     

 

 

 

Back to top button