प्रत्येक वर्ष आज ही के दिन मनाया जाता है ‘विश्व सांख्यिकी दिवस’

प्रत्येक वर्ष 20 अक्टूबर यानी आज ‘विश्व सांख्यिकी दिवस’ मनाया जाता है। आपको बता दें कि विश्व सांख्यिकी दिवस एक वैश्विक सहयोगात्मक कोशिश है, जिसे संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाता है। इस वर्ष पुरे विश्व में चौथा विश्व सांख्यिकी दिवस मनाया जा रहा है। आज ‘विश्व सांख्यिकी दिवस’ के अवसर पर हम इससे संबंधित इतिहास आपको बताने जा रहे है।

जानिए विश्व सांख्यिकी दिवस का इतिहास:- 
दरअसल संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग ने फरवरी 2010 में अपने 41वें सत्र में 20 अक्टूबर 2010 को विश्व सांख्यिकी दिवस के तौर पर मनाने का प्रस्ताव रखा था। महासभा ने 3 जून 2010 को प्रस्ताव 64/267 को अपनाया, जिसे ऑफिशियल तौर पर 20 अक्टूबर 2010 को सामान्य तौर पर मनाया गया “Celebrating the many achievements of official statistics” के विषय के साथ प्रथम बार विश्व सांख्यिकी दिवस मनाया गया था। 

तत्पश्चात, वर्ष 2015 में, 96/282 प्रस्ताव से महासभा ने 20 अक्टूबर 2015 को दूसरे विश्व सांख्यिकी दिवस के तौर पर सामान्य विषय “Better data, better lives” के साथ-साथ 20 अक्टूबर को प्रत्येक पांच वर्षों में विश्व सांख्यिकी दिवस मनाने का फैसला लिया। इस प्रकार प्रत्येक वर्ष एक स्पेशल थीम के तहत इस दिन को मनाया जाता है। 

Back to top button