अभी अभी: टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंका के इस क्रिकेटर को लगी लगी गंभीर चोट, मचा हडकंप

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में के दौरान श्रीलंकाई क्रिकेटर कुसल परेरा को जबरदस्त चोट लग गई। चोट लगने के बाद परेरा को तुरंत एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। बारबाडोस टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पारी के 29वें ओवर के दौरान जब मेजबान टीम का स्कोर 9 विकेट पर 82 रन था। उसी समय बाउंड्री पर खड़े कुसल परेरा एक कैच लपकने के दौरान अपना संतुलन खो बैठे और वो वहां लगे होर्डिंग से जा टकराए। परेरा होर्डिंग से अपने शरीर के आगे के हिस्से से टकराए। चोट लगने के बाद कुसल परेरा ने अपनी छाती को जकड़ते हुए तुरंत ही मेेडिकल सहायता मांगी। इस घटना के बाद मैच रोक दिया गया।

FIFA World Cup: नॉकआउट के लिए ब्राजील को सिर्फ ड्रॉ की दरकार

खेल खत्म होने से एक घंटा पहले मैच के ऑफिशिएल ब्रॉडकास्टर्स ने बताया कि कुसल अभी भी अस्पताल में डॉक्टर्स की देख-रेख में हैं और वो अब बाकी बचे मैच में बल्लेबाजी भी नहीं कर सकते। बता दें कि कुसल परेरा की गैर मौजूदगी में धनुष्का गुणाथिलका और माहेला उद्दावटे ने श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत की। हालांकि, अभी भी कुसल परेरा के बाकी बचे मुकाबलों में खेलने और न खेलने की आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है।

Back to top button