इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 86 रन से हराया, बनाई सीरीज में 1-1 की बराबरी

लंदन : टीम इंडिया के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने 86 रन से जीत हासिल की. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 322 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया 236 रन ही बना पायी. भारत की ओर से सर्वाधिक 46 रन सुरेश रैना ने बनाए. वहीं इंग्लैंड की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए जो रूट ने शतक लगाया. इस जीत के साथ दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंच गयी हैं.इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 86 रन से हराया, बनाई सीरीज में 1-1 की बराबरी

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने आए. इन दौरान रोहित 15 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हो गए. वहीं धवन 36 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान विराट कोहली 46 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले लोकेश राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए. सुरेश रैना 46 रन बनाकर और हार्दिक पांड्या 21 रन बनाकर आउट हुए. उमेश यादव बिना खाता खोले आउट हुए. महेन्द्र सिंह धोनी अंत तक टिके रहे. हालांकि इसके बाद वो भी 37 रन बनाकर आउट हो गए. सिद्धार्थ कौल महज एक रन बनाकर आउट हुए. युजवेन्द्र चहल 12 रन बनाकर आउट हुए. अंत में कुलदीप यादव 8 रन बनाकर नाबाद रहे.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 322 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करने आए. इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. इंग्लैंड ने शुरुआत 10 ओवर बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद कुलदीप यादव ने रॉय-बेयरस्टो की साझेदारी तोड़ी. इस दौरान बेयरस्टो 38 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मोर्गन और रॉय के बीच कुछ रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद रॉय 40 रन और मोर्गन 53 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर आउट हो गए.

इंग्लैंड के लिए जो रूट ने एक छोर को अंत तक सुरक्षित रखा. उन्होंने 116 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि अंत में रन आउट हो गए. लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए. बेन स्टोक्स महज 5 रन और जोस बटलर 4 रन बनाकर आउट हुए. वहीं मोईन अली 13 रन बनाकर युजवेन्द्र चहल की गेंद पर आउट हुए. अंत में डेविड विली ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 50 रन बनाए.

टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने 10 ओवर में 68 रन दिए. युजवेन्द्र चहल ने 10 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. हार्दिक पांड्या ने 10 ओवर में 70 रन देकर 1 विकेट लिया. उमेश यादव ने 10 ओवर में 63 रन देकर एक विकेट लिया. सिद्धार्थ कौल ने 8 ओवर में 59 रन दिए. इसके अलावा सुरेश रैना ने भी 2 ओवर फेंके

प्लेइंग इलेवन

भारत – रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल.

इंग्लैंड – जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, ईयान मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, डेविड विली, आदिल रशीद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड.

Back to top button