Election Results 2019 Live: बीजेपी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 336 से पार एनडीए

एनडीए इस बार 2014 से भी बड़ा रिकॉर्ड बनाता दिख रहा है. मोदी लहर में बीजेपी गठबंधन को 336 सीटें मिली थीं, जबकि इस बार अब तक आए रुझनों में बीजेपी गठबंधन यह आकंड़ा पार गई है और 338 तक पहुंच गया है. वहीं, बीजेपी अपने दम पर भी पुराने रिकॉर्ड से आगे निकल गई है. फिलहाल बीजेपी 286 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 2014 में उसे 282 सीटें मिली थीं.
(लोकसभा परिणाम): लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 543 में से 542 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आज मतगणना (Election Result) का दिन है. वोटों की गिनती चल रही है. शुरुआती रुझान में ही बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. जबकि कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है. राहुल गांधी की अमेठी सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां स्मृति ईरानी उन्हें टफ फाइट दे रही हैं. वहीं, यूपी में सपा-बसपा और आरएलडी के गठबंधन का फॉर्मूला भी पूरी तरह फेल होता दिखाई दे रहा है.
Back to top button