
नई दिल्ली( 24 सितंबर): आईपीएल फिक्सिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी के अधिकारियों पर सीबीआई की गाज गिरी है। इनके अहमदाबाद-सूरत और दिल्ली में घर-दफ्तरों पर छापे मारे गए हैं।
ईडी के संयुक्त निदेशक जेपी सिंह के खिलाफ मुख्य मामला दर्ज किया गया है। वे कस्टम्स और एक्साइज विंग के 2000 बैच के भारतीय राजस्व सेवा यानि आईआरएस अधिकारी हैं। सीबीआई ने जेपी सिंह के अहमदाबाद स्थित घर-दफ्तर और दिल्ली स्थित उनके ससुर एसकेएस सोमवंशी के निवास पर भी छापा मारा
सीबीआई ने जेपी सिंह और ईडी के दूसरे अफसरों के खिलाफ आईपीसी के तहत आपराधिक साजिश रचने और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सीबीआई की कार्रवाई देर रात तक चल रही थी।