चेकअप के दौरान पति के शरीर में मिले महिला के ख़ास अंग, पत्नी ने ध्यान दिया तो…

इसे प्रकृति का मजाक कह सकते हैं या नियति का संयोग कि जब एक पत्नी को उसके पति के शरीर में महिलाओं के अंग होने के बारे में पता चला .. जी हां, आपको ये सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ है झारखण्ड में जहां एक आदमी के शरीर में पुरुष प्रजनन अंगों के साथ गर्भाशय, अंडाशय और फैलोपियन ट्यूब जैसे महिला प्रजनन अंग भी विकसित हो गए। हालांकि हैरानी वाली बात ये थी कि इस व्यक्ति के हावभाव में कभी इसका कोई असर देखने को नहीं मिला था .. और  वो पांस साल से अच्छी खासी शादीशुदा लाइफ भी जी रहा था .. ऐसे में जब उसकी पत्नी को पति के इस शारीरिक परिस्थिति के बारे में पता चला तो वो उसके पावं तले ज़मीन ही खिसक गई।

चेकअप के दौरान पति के शरीर में मिले महिला के ख़ास अंग, पत्नी ने ध्यान दिया तो...

 

दरअसल ये मामला झारखण्ड के गिरिडीह का है जहां शक्स को बचपन से हार्निया की दिक्कत थी लेकिन शुरूआत में इसका इलाज नहीं हुआ ऐसे में जब शादी के बाद उसके साथ ये दिक्कत काफी बढ़ गई तो पत्नी ने उससे इसकी इलाज की बात कही जिसके बाद दोनो धनबाद के पाटलिपुत्रा मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) आए.. वहां डाक्टरों ने उसका ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया। ऐसे में जब डाक्टरों ने व्यक्ति के ऑपरेशन के लिए कुछ जरूरी टेस्ट लिए तो उन्हें उसके शरीर मे मौजूद महिलाओं के अंदरुनी अंगों का पता चला। ऐसे में ये खबर उसकी पत्नी के लिए झटके के समान था क्योंकि पांच साल पहले उसकी शादी एक खूबसूरत नौजवान के साथ हुई थी।

एडल्ट वीडियो देखने पर लड़कियां करने लगती हैं ये काम, नहीं होगा विश्वास…

 

हालांकि जब डाक्टरों ने उसे समझाया कि इससे उसके पति के पुरुषार्थ पर कोई असर नहीं पड़ेगा तो फिर उसने खुद ही पति के  ऑपरेशन का फैसला लिया साथ ही ये भी तय किया कि कभी इसके विषय में वो अपने पति को नहीं बताएगी क्योंकि चिकित्सको ने उसे बताया था कि भले ही शारीरिक रूप से इसका कोई प्रभाव अब तक नहीं पड़ा है लेकिन हो सकता है इसे जानने के बाद उसके पति पर इसका मनोवैज्ञानिक असर पड़ता । ऐसे में पत्नी के सहमति से डॉक्टरों ने उसके पति के शरीर से आपरेशन कर महिला अंगों को निकाल दिया ।

 

ये ऑपरेशन करने वाले पीएमसीएच, धनबाद के डाक्टर आर हेंब्रम ने जब उन्होने पुरुष के शरीर में महिला प्रजनन अंगों को देखा, तो वे हैरान रह गए। दरअसल अपनी जिंदगी में छह हजार से भी अधिक ऑपरेशन कर चुके इस सर्जन के लिए ये पहला मामला था। वहीं ​पीएमसीएच में सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉक्टर अशोक वर्णवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कई हजार पुरुषों या महिलाओं में यानी काफी दुमर्लभतम मामले ऐसा केस सामने आता है जब पुरूष के अंदर स्त्री के और स्त्री के अंदर पुरूष के अंग विकसित हो जाते हैं। वैसे ये असामान्य मामला नहीं है ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है ।

डॉक्टर अशोक वर्णवाल ने ने इस केस के बारे में बताते हुए कहा कि जब युवक के हार्निया के ऑपरेशन के समय ये बात पता चली, तो हम लोगों ने उसकी पत्नी को इसकी जानकारी दी।साथ ही उसकी सहमति से युवक का ऑपरेशन कर महिला अंगों को निकाल दिया गया। इसके बाद अब युवक के शरीर मे मेल हार्मोन बन रहे हैं। ऐसे में वो पूरी तरह सामान्य पुरुष की जिंदगी जी सकेगा।”

फिलहाल ये युवक पीएमसीएच के सर्जिकल आइसीयू में भर्ती है। धीरे धीरे वो स्वस्थ हो रहा है और डॉक्टरों के मुताबिक उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। साथ ही इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि इस ऑपरेशन से युवक की लाइफ स्टाइल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वो पहले की तरह ही अपनी शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले सकेगा।

 
Back to top button