शास्त्रीनगर में सीवर दुरुस्त करते समय टूट गई पेयजल लाइन, लोगों को बढ़ी मुश्किले

मेरठ । भारी बारिश के बाद शास्त्रीनगर डी-ब्लॉक में सीवर लाइन के ऊपर सड़क धंस गई थी। मंगलवार को सीवर की दीवार दुरुस्त करते समय पेयजल पाइप लाइन भी टूट गई। इससे कई ब्लॉकों में तीन घंटे तक पेयजल आपूर्ति ठप रही।

शास्त्रीनगर के डी ब्लॉक में सीवर लाइन दशकों पुरानी है। उसकी ईट गल गई हैं। मेनहोल के पास उसकी दीवार को क्षतिग्रस्त करके टेलीफोन कंपनियों ने केबल भी उसी के साथ डाल दिया था। भारी बारिश के बाद सोमवार सुबह ई-ब्लाक के प्रवेश द्वार पर सड़क धंस गई। करीब 30 फीट तक गड्ढा हो गया। पार्षद सुनीता रानी के पति नरेंद्र राष्ट्रवादी की सूचना पर अपर नगर आयुक्त अली हसन कर्नी पहुंचे। उस गड्ढे के चारों ओर बाधा बना दी गई। मंगलवार को वहां काम शुरू हुआ। सीवर की दीवार बनाई गई। बुधवार को सड़क के गड्ढे को भरा जाएगा। उसके लिए रोड़ी आदि वहीं रख दिए गए हैं।

पार्षद सुनीता रानी के पति नरेंद्र राष्ट्रवादी ने बताया कि शास्त्रीनगर की सीवर लाइन 1975 की है। इसके दीवार की ईट गल गई है। लाइन कभी भी टूट सकती है, इसलिए नई सीवर लाइन बिछाई जाए।

 

Back to top button