कोल्डड्रिंक या मिनरल वाटर की खाली बोतल में पानी भरकर पीना खतरनाक, सच्चाई जानकर होस उड़ जाएंगे

यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी, यूएस की रिसर्च में यह साबित हुआ है कि प्लास्टिक की बोतल में मौजूद कैमिकल (Bisphenol A) हेल्थ के लिए नुकसानदायक होता है। इसीलिए प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना हार्मफुल हो सकता है। 

कोल्डड्रिंक या मिनरल वाटर की खाली बोतल में पानी भरकर पीना खतरनाक, सच्चाई जानकर होस उड़ जाएंगे

कई लोग मिनरल वाटर की बोतल या कोल्ड ड्रिंक की बोतल खाली हो जाने के बाद कई दिनों तक उसमें पानी भरकर पीते हैं। ऐसे में ये कैमिकल बॉडी में पहुंचकर नुकसान पहुंचाता है। जब हम इन बोतलों में पानी भरकर किसी गर्म जगह पर रख देते हैं तो पानी में कैमिकल्स और तेजी से फैलने लगते हैं।

इसमें मौजूद पॉलिथिलीन टेपेफथालेट कैमिकल बॉडी में पहुंचकर कैंसर जैसी घातक बीमारी दे सकता है। फूड एंड न्यूट्रिशन एक्सपर्ट डॉ. अमिता सिंह बता रही हैं प्लास्टिक की बोतल में लंबे समय तक पानी पीने के नुकसान।

लड़कियों की हंसी के पीछे छुपे इस राज को शायद नहीं जान पायेंगे आप

प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने के नुकसान
> प्लास्टिक की बोतल में पानी रखकर पीने से बॉडी का नर्वस सिस्टम खराब हो सकता है।

> प्लास्टिक की बोतल में रखा पानी लंबे समय तक पीने से न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर्स हो सकते हैं।

> प्लास्टिक की बोतल में रखा पानी बॉडी में टॉक्सिन्स रिलीज कर सकता है।

> प्लास्टिक की बोतल में रखा पानी लिवर कैंसर की बीमारी दे सकता है।

> प्लास्टिक की बोतल में रखा पानी महिलाओं में PCOS की प्रॉब्लम बढ़ा सकता है।

> प्लास्टिक की बोतल में रखा पानी पीने से हॉर्मोनल इम्बैलेंस की प्रॉब्लम हो सकती है।

> प्लास्टिक की बोतल में रखा पानी पीने से ब्रेस्ट कैंसर की आशंका बढ़ सकती है।

 

Back to top button