डॉक्टर्स को मिली बड़ी सफलता, अब स्तनपान कराएगी ट्रांसजेंडर महिला

दुनिया में पहली बार एक ट्रांसजेंडर महिला स्तनपान करा सकेगी. ये महिला 30 साल की है. हालांकि इस महिला ने बच्चे को जन्म नहीं दिया है. डॉक्टर्स ने इसके लिए महिला के हार्मोन लेवल में बदलाव किए हैं और उनके शरीर को ब्रेस्टफीड कराने लायक बनाया है.

डेली मेल में छपी खबर के अनुसार, बिना रि-असाइनमेंट सर्जरीज जैसे ब्रेस्ट ऑगमेनटेशन या वजीनोप्लास्टी कराए ऐसा कर सकेगी. ये कारनामा न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई सेंटर फॉर ट्रांसजेंडर मेडिसिन एंड सर्जरी के डाक्टर्स ने कर दिखाया है.

इस वजह से इन राशि के लोगो से हर कोई करना चाहता हैं दोस्ती

इसके लिए डॉक्टर्स ने कनाडा की हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी का डोज मरीज को दिया. ये सारी प्रक्रिया बच्चे के जन्म से तीन माह पूर्व ही पूरी की गई थी. डॉक्टर्स के अनुसार, इस डोज के कारण बच्चे के जन्म के छह सप्ताह से लेकर छह माह तक ब्रेस्टफीड कराने में महिला सक्षम होगी.

महिला का इलाज करने वाले डॉक्टर रीसमैन ने कहा कि वो अपने मरीज के सफल इलाज को लेकर संतुष्ट हैं. उन्हें खुशी है कि वे ऐसा कर सके हैं.

 
 
 
Back to top button