महिलाओं भूलकर भी घर में ना करें यह काम, वरना घर में छा जाएगी कंगाली

ऐसा कहा जाता है कि एक महिला घर को संवार भी सकती है और घर तोड़ भी सकती है. क्या आपको पता है कि वास्तु के अनुसार, महिलाओं को कई काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए. अगर महिलाएं इन कामों को करती हैं तो उससे घर में दरिद्रता आती है और घर में सदा धनाभाव बना रहता है. आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार, महिलाओं को कौन से काम नहीं करने चाहिए. साथ ही आखिरी स्लाइड्स में जानिए किन उपायों से घर में बरसेगी धन-दौलत-दरिद्रता

घर की सफाई-अगर महिला घर में खुद झाड़ू-पोछा लगा रही है तो यह काम हमेशा सूर्योदय से पहले करना चाहिए. सूर्योदय के बाद घर की सफाई करने से घर में दरिद्रता आती है.

कंघी करना-सूर्योदय के बाद बालों में कंघी करने से वास्तु दोष होता है. शाम में बालों में कंघी करने से बचें. इससे लक्ष्मी मां रुष्ट हो सकती हैं.

खाना पकाना-महिलाओं को किचन में स्नान करने के बाद ही प्रवेश करना चाहिए. स्नान करने के पहले रसोई में प्रवेश नहीं करना चाहिए.

इसे भी पढ़े: सबको पछाड़कर दिल्ली बना सबसे ज्यादा ‘टूरिस्ट फ्रेंडली’ स्टेट

नहाना-घर की सफाई के बाद महिला को तुंरत स्नान करना चाहिए. देर से स्नान करने से घर में दरिद्रता आती है.

महिलाओं को स्नान के बाद भगवान की प्रार्थना करनी चाहिए और प्रसाद चढ़ाना चाहिए. लक्ष्मी मां को प्रसाद चढ़ाने से पहले अगर आप कुछ खाती हैं तो लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं.

क्रोध करना-ऐसा घर जहां स्त्री हमेशा क्रोधित रहती है और कभी खुश नहीं रहती है, वहां लक्ष्मी मां की कृपा नहीं होती है.

 
Back to top button