कर्मचारी सरकार की विनम्रता को कमजोरी ना समझें : सीएम खट्टर

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का सोमवार को दूसरा दिन हंगामेदार रहा. विपक्ष ने कर्मचारियों और एसवाईएल के मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा किया तो वहीं मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के प्रदर्शन पर बड़ा बयान देते हुए कहा की सरकार की विनम्रता को कमजोरी ना समझें.

सीएम ने रोडवेज के नेताओं पर साफ किया कि उन्होंने एफिडेविट देकर कहा था की किलोमीटर स्कीम से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. जबकि, हाईकोर्ट के आदेश पर हटाए गए कच्चे कर्मचारियों के लिए ही सुप्रीम कोर्ट जाने पर भी ज़ोर दिया.

सीएम के बयान से साफ संकेत है की हाईकोर्ट के आदेश पर प्रभावित कर्मचारियों के लिए फिलहाल कोई बिल नहीं आ रहा. पेट्रोल औऱ डीज़ल के हड़े हुए दामों को लेकर सीएम ने गेंद केंद्र के पाले में डाली औऱ कहा जो मुमकिन होगा किया जाएगा. सदन में हुए हंगामे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हमला बोलते हुए कहा की विपक्ष की आदत व्यवधान डालना है.

Back to top button