अगर आप के भी पड़ रही हैं झुर्रियां तो मत होइये निराश, क्‍योंकि ऐसे लोग होते हैं बेहद…

अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां या wrinkles पड़ गईं तो लोग कहने लगते हैं कि आप अब बूढ़े हो गए लेकिन एक शोध में पाया गया है कि जिन लोगों के हंसते हुए आंखों के आसपास झुर्रियां पड़ती हैं, वह ज्यादा ईमानदार होते हैं।

वेस्टर्न विश्वविद्यालय और मियामी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों के हंसते हुए आंखों के आसपास झुर्रियां पड़ती हैं, उन्हें दुनिया ज्यादा ईमानदार मानती है। शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों की झुर्रियों के साथ और बिना झुर्रियों के हंसते हुए तस्वीरों को दिखाया।

जिसके बाद लोगों को बताना था कि कौन सा व्यक्ति ज्यादा ईमानदार और भरोसेमंद लगता है। तस्वीरें दिखाने के बाद पाया गया कि दिमाग अवधारणात्मक रूप से झुर्रियों वाले चेहरे को ज्यादा ईमानदार और भरोसेमंद मानता है।

एक नहीं कई बीमारियों के लिए रामबाण है काला नमक

झुर्रियां होने का क्या कारण है

त्वचा पर होने वाली दरारें या सिलवटों को wrinkles कहा जाता है। आमतौर यह उम्र के बढ़ने के साथ आती हैं, लेकिन पानी में ज्यादा समय बिताने के कारण भी झुर्रियां दिखने लगती हैं। सूर्य की हानिकारक किरणें, धूम्रपान और डिहाइड्रेशन की वजह से wrinkles समय से पहले आती हैं। हालांकि हंसने या उदास होने पर ये चेहरे पर गहरा जाती हैं।

Back to top button