पिता को याद कर हो गये  भावुक  धर्मेंद्र, कहा, आखिरी दम तक दुआएं..

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र फिलहाल भले की फिल्मों से दूर चल रहे हों, लेकिन वह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं।

 

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र फिलहाल भले की फिल्मों से दूर चल रहे हों, लेकिन वह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए तस्वीरें और वीडियोज भी साझा करते रहते हैं। धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें भी फैंस के साथ साझा करते रहते हैं।

इस बार धर्मेंद्र अपने पिता को याद करके भावुक होने की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपने पिता की तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने भावुक पोस्ट भी लिखा है। अपने पोस्ट में दिग्गज अभिनेता ने बताया है कि जीते जी कभी भी मां-बाप का कर्ज चुकाया नहीं जा सकता।

धर्मेंद्र ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘कर्ज, यह मां-बाप का… कभी किसी से चुकाया न गया, आखिरी दम तक दुआएं देते चले जाते हैं और दोस्तों, जीते जी इन्हें इनके न होने का एहसास न दो। मेरे बाबू जी, बरसात के मुहुर्त पर, कैमरा ऑन करते हुए। बॉबी को और पूरी यूनिट को आशीर्वाद दे रहे थे।’ अपने पिता के लिए धर्मेंद्र का लिखा यह भावुक पोस्ट वायरल हो रहा है।

अभिनेता के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर उनके इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि धर्मेंद्र फिल्मी दुनिया से दूर अपने फार्महाउस पर समय बिता रहे हैं। वह अक्सर फार्महाउस की कई तस्वीरें और वीडियोज साझा करते रहते हैं। कभी वह यहां गार्डनिंग करते नजर आते हैं, तो कभी ट्रैक्टर पर घूमते हुए दिखते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फार्महाउस का बगीचा दिखाया था।

धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया। वीडियो में धर्मेंद्र ने अपने फार्महाउस का नजारा तो दिखाया ही साथ ही साथ अपने फैंस से बातचीत भी की। उन्होंने बताया कि वह स्वस्थ हैं और काफी मजा कर रहे हैं। वीडियो में धर्मेंद्र कहते हैं, ‘ऐसा लग रहा था मानों बरसों से बात नहीं हुई आपसे। जज्बाती होना मतलब जरा सा भी कुछ बोल दो तो बुरा लग रहा है। अब मैं भी बाजरे की रोटी मक्खन के साथ खाकर बैठा हूं। घूमता हूं सुबह उठकर। मैं ठीक हूं और स्वस्थ हूं। मुझे आप लोगों से बहुत प्यार है और आप सभी मेरा परिवार हैं। मैं आप लोगों के लिए दुआ भी करता हूं।

 

 

Back to top button