रिटायरमेंट से एक माह पहले एनजीटी के जस्टिस दलीप सिंह का दिल्ली ट्रांसफर

भाेपाल .नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सेंट्रल जोन भोपाल के ज्यूडिशियल मेंबर जस्टिस दलीप सिंह का ट्रांसफर रिटायरमेंट के एक महीने पहले एनजीटी की प्रिंसिपल बेंच दिल्ली कर दिया गया है। उनके स्थान पर प्रिंसिपल बेंच के ज्यूडिशियल मेंबर जस्टिस रघुवेंद्र एस राठौर को पदस्थ किया गया है। जस्टिस सिंह नवंबर में रिटायर होने वाले थे। 17 नवंबर 2012 में हाईकोर्ट राजस्थान से रिटायर होने के बाद 24 जुलाई 2013 को एनजीटी में उनकी नियुक्ति बतौर ज्यूडिशियल मेंबर के रूप में हुई थी।

रिटायरमेंट से एक माह पहले एनजीटी के जस्टिस दलीप सिंह का दिल्ली ट्रांसफर

– एनजीटी में अचानक हुए इस बदलाव को लेकर अलग-अलग बातें कहीं जा रही हैं।

– एनजीटी सेंट्रल जोन में पांच साल और तीन महीने के कार्यकाल के दौरान उन्होंने पर्यावरण से जुड़े कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण फैसले सुनाए हैं।

– भोपाल के बड़े तालाब में होने वाले प्रदूषण के साथ ही नर्मदा सहित अन्य नदियों में हो रहे रेत के अवैध खनन से जुड़े मामले उनके कार्यकाल में सबसे ज्यादा चर्चित रहे हैं।

इसे भी देखें:- हनीप्रीत ने किया बड़ा खुलासा, जेल से राम रहीम को भगाकर विदेश ले जानें की तैयारी…

– पिछले डेढ़ साल से एनजीटी में चल रहा प्रस्तावित स्लाटर हाउस का मुद्दा भी विवादों में रहा है।

– कुछ फैसलों को लेकर याचिकाकर्ताओं के साथ उनकी तनातनी के किस्से भी चर्चा में रहे हैं।

– कुछ याचिकाकर्ता ने तो उनके कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों को लेकर शिकायत भी की है।

Back to top button