SC में मंजूर हुई केंद्र सरकार की योजना, लगेंगे दिल्‍ली-NCR की गाड़ियों पर स्‍टीकर

नई दिल्ली। दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के अहम सुझाव को अपनी मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार की इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद अब दिल्‍ली-NCR की गाड़ियों पर अलग-अलग स्टीकर लगाए जाएंगे। योजना के तहत 15 सितंबर से पहले दिल्ली-एनसीआर की गाड़ियों पर होलोग्राम स्टीकर लगाए जाएंगे। SC में मंजूर हुई केंद्र सरकार की योजना, लगेंगे दिल्‍ली-NCR की गाड़ियों पर स्‍टीकर

वायु प्रदूषण रोकने के लिए यह है केंद्र सरकार की योजना

केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के मकसद से ब्लू स्टीकर पेट्रोल और सीएनजी गाड़ियों के लिए, जबकि नारंगी स्टीकर डीजल गाड़ियों में लगाने की योजना बनाई है। ऐसा ऐसी गाड़ियों की पहचान के लिए किया गया है। सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की इसी योजना पर अपनी मुहर लगाई है। 

यहां पर बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है। पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि BS-3,4,6 गाड़ियों के लिए अलग अलग रंग के नंबर प्लेट की योजना पर विचार कर रही है।

Back to top button