दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला : शहीद जवानो के परिवार को देगी 1 करोड़ की आर्थिक मदद

दिल्ली में रहने वाला कोई भी जवान अगर शहीद होता है तो उसके परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि दिल्ली सरकार की तरफ से दी जाएगी। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी है।

दिल्ली सरकार इस योजना को पहले से ही चला रही है। मगर पहले यह योजना केवल दिल्ली के मूल निवासियों के लिए ही थी। अब यह तय किया गया है कि दिल्ली में 5 साल से रहने वाले शख्स को दिल्ली का नागरिक माना जाएगा। यह आदेश बीते जुलाई माह से लागू होगा। 

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि हाल ही में शहीद हुए बीएसएफ के जवान नरेंद्र कुमार के परिवार को दिल्ली सरकार ने एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इस मामले में यह पाया गया कि उनका परिवार दिल्ली में रहता है। लेकिन उन्होंने अपने सर्विस रिकॉर्ड में अपना पता हरियाणा का दे रखा था। इसके बाद ही कैबिनेट की बैठक में नियमों में बदलाव किया गया।

Back to top button