दिल्ली के लड़के ने Swiggy से ऑर्डर किया खाना, ‘भैया’ से मांग लिया कुछ ऐसा

एक समय था जब कम पैसे में ही लोग ढेर सारी सब्जियां ले आते हैं और उन्हें मनभर कर खाते भी थे. हालांकि बदलते हुए समय के साथ सब्ज़ियों के दाम भी बढ़ गए हैं और इन्हें लोग सोच-समझकर खरीदने लगे हैं. कई बार तो ज्यादा दाम की वजह से लोग अपने लिए ज़रूरी या पसंदीदा सब्ज़ियां खरीद भी नहीं पाते हैं. इसके बाद सामने आते हैं एक से बढ़कर एक जुगाड़.

हाल ही में सोशल मीडिया पर दिल्ली में रहने वाले एक शख्स का ऐसा स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है कि इसे देखकर आप हंस पड़ेंगे. इस लड़के ने महंगाई में फ्री के प्याज़ पाने का ऐसा उपाय ढूंढा है कि आप से चालाक भी नहीं कह पाएंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर लड़के की एक मासूम सी रिक्वेस्ट वायरल हुई है.

स्विगी से मंगाया खाना, साथ में दिया ऐसा नोट
यूं तो सब्ज़ियां हर जगह ही मंहगी हैं लेकिन दिल्ली-NCR में उनके दाम कुछ ज्यादा ही बढ़े हुए हैं. खासतौर पर आलू-टमाटर-प्याज़ जैसी बेसिक सब्ज़ियां भी खरीदना लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा है. इसीलिए एक लड़के ने जब अपने लिए स्विगी से खाना मंगाया तो उसके साथ ही नोट में लिख दिया कि खाने के साथ आने वाले प्याज़ की मात्रा ज़रा बढ़ाकर दीजिए. रेडिट पर लड़के के प्याज़ मांगने के अंदाज़ का एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है, जिसे पढ़कर लोग खूब मज़े ले रहे हैं.

‘भैया, छल्ले वाले भेजना और थोड़ा ज़्यादा’
लड़के ने नोट में लिखा था-‘भैया, गोल कटे वाले प्याज़ भेजिएगा. प्याज़ बहुत महंगे हैं, मैं खरीद नहीं सकता तो प्लीज़ थोड़ा भेज दीजिएगा.’ इतना ही नहीं इसके साथ सैड होने वाले इमोजी भी उसने लगाए हैं. ये पोस्ट खाना ऑर्डर करने वाले लड़के के फ्लैटमेट ने किया है, जिसके लिखा कि मेरे फ्लैट पार्टनर ने ऐसा नोट लिखा. इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर कमेंट भी किए हैं.

Back to top button