दिल्ली: पलवल के 38 सरकारी स्कूलों में लगेंगी सेेनेटरी पैड मशीनें

जिला प्रशासन शिक्षा विभाग के सहयोग से जिले के 38 सरकारी स्कूलों में सेनेटरी पैड्स मशीन लगवाएगा। ये मशीनें हिंदुस्तान लाइफ केयर लिमिटेड के सहयोग से लगाई जाएंगी। इन मशीनों पर 26 लाख रुपये की लागत आएगी। ये मशीन सर्व शिक्षा अभियान के तहत लगाई जाएंगी।

 

दिल्ली: पलवल के 38 सरकारी स्कूलों में लगेंगी सेेनेटरी पैड मशीनेंअतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी ने बताया कि ये मशीनें छात्राओं के वॉशरूम या कॉमनरूम में लगाई जाएंगी। ये पैड्स काफी सस्ते होंगे। मात्र दस रुपये में तीन पैड्स उपलब्ध कराए जाएंगे।

इनकी गुणवत्ता भी काफी अच्छी होगी। यह मशीन एटीएम की तरह होती है तथा डिब्बे जैसी नजर आती है। उन्होंने कहा कि इन मशीनों के लगने के बाद छात्राएं बाहर पैड्स खरीदने नहीं जाएंगी।

 
Back to top button