इस्लामिक स्टेट की हार के बाद इराक में पहला संसदीय चुनाव

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट पर जीत की घोषणा के बाद इराक में शनिवार को पहली बार संसदीय चुनाव संपन्न हुए. यह चुनाव पड़ोसी ईरान एवं अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में हुआ है.

अपने परमाणु परीक्षण स्थलों को इस महीने नष्ट करेगा उत्तर कोरिया

जिहादियों से खतरे की आशंका के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साये में लोग मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिये पहुंचे. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि देश भर में ऐसी किसी बड़ी घटना की रिपोर्ट नहीं है. हालांकि पूर्वी इराक में गोलाबारी में एक पुलिसकर्मी के मारे जाने और पांच अन्य के घायल होने की सूचना है. अमेरिका के वर्ष 2015 के ऐतिहासिक परमाणु समझौते से हटने की घोषणा के बाद ईरान एवं अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह चुनाव सम्पन्न हुआ.

 

Back to top button