बेटी पैदा होने पर महिला को घर से निकाला, बना रहे थे मासूम को मारने का दबाव

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के चिल्ला थाना इलाके के अतरहट गांव में दूसरी बेटी पैदा होने से नाराज ससुराल वालों ने महिला को बेटियों के साथ घर से निकाल दिया. ससुराल वाले महिला पर नवजात बेटी की हत्या का दबाव बना रहे थे. महिला ने जब ऐसा नहीं किया तो उसे घर से निकाल दिया. महिला को पहले से ही एक बेटी थी. मामले में चिल्ला पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

पति व ससुरालियों ने किया प्रताड़ित

नितिन गडकरी और सिब्बल से भी केजरीवाल ने मांगी माफी, वापस हो रहे हैं मानहानि केस

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार मामला बांदा जिले के चिल्ला थाना इलाके के अतरहट गांव का है. पुलिस के अनुसार गांव की रहने वाली महिला 26 साल की निर्मला देवी को एक बेटी थी. वह फिर से गर्भवती हुई और मायके में उसने 20 जनवरी, 2018 को एक और बेटी को जन्म दिया. इसके बाद वह हाल ही में जब मायके से ससुराल गई तो पति धीरेंद्र सिंह और ससुराल वालों ने पहले मासूम बेटी की हत्या करने को कहा. जब वह ऐसा करने को तैयार नहीं हुई तो महिला के साथ मारपीट की. और दोनों बेटियों के साथ उसे घर से निकाल दिया. एएसपी लाल भरत कुमार पाल ने सोमवार को बताया कि महिला के अनुसार ससुराल के लोग बेटा नहीं चाहते थे. ससुरालियों ने हाल ही में पैदा हुई बच्ची की हत्या का दबाव बनाया. एएसपी ने बताया कि इस मामले में चिल्ला पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

Back to top button