मरने से पहले दादाजी की आखिरी इच्छा, मैय्यत पर खिलाना मटन-चावल

आज के समय में सोशल मीडिया का प्रभाव लोगों की लाइफ पर काफी ज्यादा पड़ने लगा है. लोगों के दिन का काफी बड़ा हिस्सा अब सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए बीत जाता है. लोग वायरल कंटेंट बनाने के लिए कई आइडिया लगाते हैं. कई लोग अपने टैलेंट को शो कर कंटेंट तैयार करते हैं. ऐसी ही एक मेकअप आर्टिस्ट ने लोगों के साथ अपना मेकअप आर्ट शेयर किया.

ये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लड़कियों को लाइट मेकअप करना सिखाती है. चूंकि, सोशल मीडिया पर कई मेकअप आर्टिस्ट्स पहले से मौजूद हैं, ऐसे में अपने कंटेंट को यूनिक बनाने के लिए ये लड़की अपनी वीडियोज के बैकग्राउंड में कोई इंट्रेस्टिंग कहानी भी सुनाती है. हाल ही में उसने अपने अकाउंट पर मैय्यत वाला लुक शेयर किया. सफ़ेद साड़ी में लड़की ने ऐसा मेकअप किया कि मैय्यत में आने वाले लड़के उसपर फ़िदा हो जायें.

दादाजी के मैय्यत की तैयारी
वीडियो में लकड़ी ने सफ़ेद रंग की साड़ी पहनी थी. इसी के साथ उसने अपना मेकअप करना शुरू किया. फॉउंडेशन से लेकर आई लाइनर और काजल, साथ ही लिस्टिक और दूसरे प्रोडक्ट्स यूज कर लड़की ने सिंपल बन बनाया और अपना मैय्यत लुक कंप्लीट किया. हालांकि, उसका ये वीडियो मेकअप से ज्यादा पीछे की कहानी के कारण वायरल हो गया.

बोली ऐसी बात
लड़की ने वीडियो में बताया कि वो अपने दादाजी की मैय्यत के लिए तैयार हो रही है. उसके दादाजी की आखिरी इच्छा थी कि उनके मैय्यत पर मटन-चावल की दावत दी जाए. इसी वजह से उसके पिता ने पार्टी रखी थी. अब इस दावत में कई जवान लड़के आने वाले थे. ऐसे में सजधज कर जाना जरुरी था. लड़की ने अपने लिए कोई लड़का पट जाए, इस उम्मीद में मेकअप किया और मैय्यत पर निकल गई.

Back to top button