CSK को बाय-बाय इस बार नई IPL टीम से जुड़ेंगे धोनी !

MS-Dhoni-CSK-300x230नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके यानी महेंद्र सिंह धोनी। धोनी और सीएसके दोनों एक दूसरे का पर्याय बन चुके हैं। जनवरी 2008 में हुई आईपीएल की पहली नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में 15 लाख डॉलर में खरीदा था। उसके बाद से धोनी ने आईपीएल के अबतक खेले गए सभी आठ संस्करणों में टीम की कप्तानी की है। यह रेकॉर्ड फिलहाल धोनी के ही नाम पर है।

जाहिर-सी बात है, चैन्नई सुपर किंग्स के दो साल के लिए आईपीएल से सस्पेंड होने के बाद इस बात की काफी चर्चा चल रही थी कि अब धोनी क्या करेंगे। कुछ लोगों का कहना था कि वह किसी और फ्रेंचाइजी से खेलने के बजाय बाहर भी बैठ सकते हैं। हालांकि एक दैनिक न्यूज़ पेपर के मुताबिक अब धोनी ने दूसरी टीम जॉइन करने का मन बना लिया है। उन पर चेन्नै सुपर किंग्स में रुके रहने का भी कोई दबाव नहीं है। इसलिए अगले आईपीएल में वह नई टीम में खेलते हुए दिखेंगे।

हालांकि नए आईपीएल सीजन के लिए दो नई टीमों की अभी तक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन यह बात पक्की है कि अपनी ब्रैंड वैल्यू और टी20 क्रिकेट में मैच जिताने की क्षमताओं की बदौलत धोनी दोनों ही टीमों के लिए नंबर 1 टारगेट होंगे। इस बात की भी संभावना है कि बैन हुई टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के छह खिलाड़ी नई फ्रेंचाइजियों में शामिल कर लिए जाएं और बाकी को निलामी प्रक्रिया के लिए भेज दिया जाए।

धोनी यदि दो साल के बाद भी खेलना जारी रखते हैं, तो चेन्नई के पास उनको वापस खरीदने का विकल्प बना रहेगा। आईपीएल अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के तुरंत बाद खेला जाएगा और दो नई टीमों के आने से लोगों की इसमें भारी दिलचस्पी होने की पूरी संभावना है। अभी तक चैन्नई सुपर किंग्स के लिए पीली जर्सी में नजर आने वाले धोनी अब नए रंग की जर्सी में नजर आएंगे, और यह बात भी कम रोमांचक नहीं है।

मुंबई में होने वाले आखिरी वनडे मैच के लिए चेन्नई से उड़ान भरने से पहले धोनी ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन से एक निजी मुलाकात की। बैठक में चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। यह बहुत ही व्यक्तिगत मुलाकात थी। उन्होंने धोनी की बेटी, उनके बिजनेस और ऐसी ही तमाम चीजों के बारे में बात की। श्रीनिवासन के साथ धोनी के रिश्ते हमेशा ही अच्छे रहे हैं और यह मानी हुई बात है कि यदि वह चेन्नई में हैं तो उनसे मुलाकात जरूर करेंगे।

कुछ हलकों में धोनी और श्रीनिवासन की इस मुलाकात की आलोचना भी हुई, लेकिन इंडिया सीमेंट्स के टॉप अधिकारियों ने इस बात को हंसी में उड़ा दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग श्रीनिवासन से मुलाकात के लिए धोनी की आलोचना कर रहे हैं उन्हें यह बात भी पता होनी चाहिए कि धोनी इस कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट भी हैं। यदि वह शहर में हों तो कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर से मिलना क्या स्वाभाविक बात नहीं है?

 

 

Back to top button