इंडोनेशिया के पश्चिमी पापुपा प्रांत में दो समूहों के बीच हुई जबरदस्त झड़प के बाद नाइट क्लब में लगी आग में 19 लोगों की मौत…

इंडोनेशिया के पश्चिमी पापुपा प्रांत में दो समूहों के बीच जबरदस्त झड़प हुई है। बताया जा रहा है कि ये झड़प नाइट क्लब में हुई है। इस दौरान नाइट क्लब में भी आग लग गई। हिंसा और आगजनी में 19 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

पश्चिमी पापुआ पुलिस के प्रवक्ता एडम एरविंडी ने ने बताया कि मृतकों में से एक सोरोंग शहर के क्लब में सोमवार रात संघर्ष करने वाले समूहों का सदस्य था। उन्होंने बताया कि नाइट क्लब में आग लगने के बाद 18 शव मिले थे। उन्होंने बताया कि पुलिस अभी भी इस बात की जांच कर रही है कि झड़प किस कारण से हुई। साथ ही नाइट क्लब में आग लगने की भी वजह का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस और आर्मी के काबू में स्थिति

इरविंडी ने आगे बताया कि जांच के साथ-साथ पुलिस अधिकारी दो ग्रुपों के बीच हुई झड़प को लेकर बैठक कर रहे हैं। पुलिस और आर्मी के अधिकारियों ने इलाके को अपने काबू में कर लिया है।

Back to top button