CBI विवाद को लेकर मनोज प्रसाद की जमानत याचिका पर कोर्ट ने किया ये फैसला

रिश्वत मामले में फंसे मनोज प्रसाद की जमानत याचिका पर दिल्‍ली की पट‍ियाला कोर्ट ने शनिवार को फैसला सुरक्षित रख ल‍िया है। इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को सीबीआइ के डीएसपी देवेंद्र कुमार और बिचौलिये मनोज प्रसाद को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। इसके बाद इन्‍होंने जमानत के लिए याचिका दायर की थी।CBI विवाद को लेकर मनोज प्रसाद की जमानत याचिका पर कोर्ट ने किया ये फैसला

बता दें कि डीएसपी देवेंद्र कुमार को फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इन पर कारोबारी सतीश सना का बयान दर्ज करने में फर्जीवाड़े का आरोप है, जिस कारण 22 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था।

बता दें कि 31 अक्‍टूबर को पटियाला हाउस कोर्ट ने सीबीआइ रिश्वत कांड में गिरफ्तार सीबीआइ के डीएसपी देवेंद्र कुमार को जमानत दे दी थी। डीएसपी देवेंद्र कुमार को पटियाला हाउस कोर्ट से कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है। कोर्ट ने जमानत देने के साथ ही कहा था कि डीएसपी देवेंद्र कुमार जांच में सहयोग करेंगे। 

Back to top button