देश में 536 दिनों के बाद सबसे कम कोरोना के मामलें आये सामने

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 7,579 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए, जोकि 543 दिनों में सबसे कम है। इसके साथ, भारत का सक्रिय केसलोड 1,13,584 है, जो 536 दिनों में सबसे कम है।

इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 236 लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की तादाद 4,66,147 तक जा पहुंचा है। वहीं 12,202 लोगों के इस महामारी से ठीक होने के साथ ही कुल रिकवरी 3,39,46,749 तक जा पहुंची है।

देश के सक्रिय मामलों में कुल मामलों का 1 प्रतिशत से भी कम हिस्सा है और यह वर्तमान में 0.33 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। भारत में अब तक 117 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 9,64,980 लोगों का कोरोना टेस्‍ट किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में प्रशासित कोविड-19 वैक्सीन खुराक की कुल संख्या 117 करोड़ को पार कर गई है। इसमें कहा गया है कि सोमवार शाम सात बजे तक लाभार्थियों को 63 लाख (63,98,165) से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई।

लगातार 46 दिनों से नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 20,000 से नीचे रही है और लगातार 149 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं।

Back to top button