CoronaVirus : डॉक्टरों ने वीडियो जारी कर दिए टिप्स, जानें क्या कहा

लखनऊ : कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार ने 21 दिन तक देशी में लॉकडाउन कर दिया है. लोगों की जिंदगी बचाने के लिए डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ रात-दिन इलाज कर रहे हैं. साथ ही कोरोना से बचने के टिप्स भी बता रहे हैं.
लखनऊ के कई बड़े अस्पतालों के दिग्गज डॉक्टरों ने वीडियो जारी करके जनता से अलर्ट रहने की सलाह दी है. सभी डॉक्टरों ने लोगों से कहा कि आप लोग अपने घरों के अंदर रहें और बाहर बिल्कुल न निकलें. लॉकडाउन का पूरा पालन करें. आइए आपको बताते हैं कि डॉक्टरों ने क्या-क्या सतर्कता बरतने को कहा…
– मेदांता अस्पताल, लखनऊ के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने कहा- ‘मैं जनता से अपील करना चाहता हूं, जो कोरोना वायरस है उसको फैलने से रोकें. यह सिर्फ हमारे ही देश में नहीं है, बल्कि विश्व में फैली हुई है. इससे लड़ने का उपाय यह है कि हम सबको एक होना पड़ेगा और यह तभी संभव है, जब हम खुद को आइसोलेट करके घर में रखेंगे. क्योंकि अभी इसका कोई इलाज संभव नहीं है. इसको हमें अभी सिर्फ फैलने से रोकना है और इसके लिए हमें अपने आपको आइसोलेट करना पड़ेगा. भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचना होगा.’
– केजीएमयू अस्पताल के कुलपति मदन लाल ब्रह्म भट्ट ने वीडियो जारी कर कहा, ‘मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए खास तौर पर स्वच्छता पर ध्यान दें. हाथ की साफ-सफाई करते रहें. कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ बार-बार जरूर साफ करें. दूसरी सबसे बड़ी चीज है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. इस बीमारी से बचने के लिए धार्मिक आयोजन, उत्सव और अन्य समारोह में जाने से बचें.
– पीजीआई, लखनऊ के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने वीडियो जारी कर कहा, ‘मैं आप सबसे अपील करना चाहता हूं कि इस बीमारी में आप सब अपने घर पर रहें. बाहर न निकलें और लॉकडाउन का पालन करें. हाथों को साबुन से धोएं. अगर हाथ गंदे हैं, तो उससे चेहरे, आंख और नाक को कतई न छुएं और घर पर बने रहें.’
– राम मनोहर लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. अनिल त्रिपाठी ने वीडियो जारी कर कहा, ‘मैं अपील करना चाहता हूं कि जिस तरीके से कोरोना वायरस महामारी फैली है, इससे बचने की जरूरत है. इस बीमारी से बचने का इलाज यह है कि हम भीड़ से बचें. बार-बार हाथ को साबुन से धोएं. जहां पर मास्क लगाने की आवश्यकता हो, वहां मास्क लगाएं और सैनिटाइजर का प्रयोग करें. इन सबसे हमें इंफेक्शन नहीं होगा और दूसरों को भी हम बचाएंगे.’

Back to top button