Corona Update : हर दो दिन में सामने आ रहे एक लाख के करीब मरीज

देश में 24 घंटे में करीब 50 हजार नए मामले
भारत में कुल कोरोना मामलों की संख्या 14,83,157
जुबिली न्यूज़ डेस्क
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 लाख 83 हजार 156 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47 हजार 704 नए मामलें सामने आये हैं जबकि एक दिन में 654 मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोरोना के 4 लाख 96 हजार 988 एक्टिव केस हैं।इस वायरस से अब तक 33 हजार 425 मरीजों की जान जा चुकी है। राहत की बात ये है कि अब तक 9 लाख 52 हजार 743 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर कर चुके हैं।
महाराष्ट्र में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 7 हजार 924 नए मामले सामने आए। यहां कोरोना के कुल मामलें 3लाख 83हजार 723 हो गई। संक्रमण के कारण 227 लोगों की जान चली गई। इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 13,883 हो गई. कुल 8,706 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,21,944 हो गई। महाराष्ट्र में अब 1,47,592 मरीजों का इलाज चल रहा है।
अनलॉक 3.0 की तैयारियां शुरू
31 जुलाई से अनलॉक 2.0 की अवधि खत्म हो रही है तो केंद्र सरकार ने अनलॉक 3.0 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। ख़बरों के मुताबिक अनलॉक 3.0 में सिनेमा हॉल और जिम खोले जा सकते हैं। कुछ शर्तों के साथ इसे शुरू करने की मंजूरी दी जा सकती है। हालांकि स्कूल-कॉलेजों की बंदी अभी जारी रह सकती है।

तेज हुई वैक्‍सीन के ट्रायल की प्रक्रिया
कोरोना वायरस की वैक्‍सीन के ट्रायल की प्रक्रिया तेज हो गई है। सोमवार को आईसीएमआर और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का ओडिशा के भुवनेश्‍वर में भी ट्रायल शुरू हो चुका है। कोवैक्सिन कुछ चयनित लोगों को लगाई गई।
दिल्ली में दो महीने में सबसे कम 613 नए केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आए, जो पिछले दो महीने में प्रतिदिन के मामलों में सबसे कम है। इन नए मामलों के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1 लाख 31हजार 219 पहुंच गई। यहां लगातार मरीजों बड़ी संख्या में ठीक हो रहे हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत हो गई है।
भारत की मृत्युदर बहुत बेहतर
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अमेरिका, ब्राजील के बाद दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है। भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,432,549), ब्राजील (2,443,480) में हैं। देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में दूसरे नंबर पर बनी हुई है।

Back to top button