Corona Update : मृत्यु दर घट कर पहुंची 1.78 फीसदी पर

जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 36 लाख के पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 78 हजार 512 नए मामले सामने आये। जबकि 971 लोगों की मौत हो गई। इससे देश में ये आकंडा बढ़कर 36 लाख 21 हजार 246 पहुंच गया है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोरोना के 7 लाख 81 हजार 975 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 64,469 लोगों की जान जा चुकी है। राहत की बात ये है कि अब तक 27 लाख 74 हजार 802 लोग इस वायरस के संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, देश में कोरोना की अब तक 4 करोड़ 23 लाख 07 हजार 914 टेस्टिंग हो चुकी है। इनमें पिछले 24 घंटे में 8 लाख 46 हजार 278 सैंपल की टेस्टिंग की गई ।
लगातार गिर रही मृत्यु दर
कोरोना महामारी को लेकर राहत की बात ये है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.78% पहुंच गई है। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 22% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट की दर भी 77% हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।

दुनिया में तीसरा सबसे प्रभावित देश
कोरोना संक्रमितों और मौत की संख्या के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। लेकिन अब अमेरिका-ब्राजील की तुलना में भारत में कई गुना तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। लेकिन भारत रोजाना कोरोना के मामलों की संख्या में नंबर एक पर पहुंच गया है। यहां रोजाना 78 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
गृह मंत्री हुए डिस्चार्ज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना के संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। उन्हें सोमवार को अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान से डिस्चार्ज कर दिया गया। रविवार को ही एम्स ने बयान जारी करके कहा था कि गृह मंत्री अमित शाह कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में दो हजार से अधिक मामले
राजधानी दिल्ली में फिर से कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ रही है। यहां पिछले 24 घंटे में 2024 नए मामलें सामने आये हैं। साथ ही 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं दिल्ली में 1249 और कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इससे यहां कुल संख्या बढ़कर 1,73,390 पहुंच गई। जबकि 4426 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूपी सरकार ने जारी की गाइडलाइन
अनलॉक 4 को लेकर यूपी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। यहां 7 सितंबर से मेट्रो चल सकेंगी, हालांकि स्कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी रहेगी।
ये भी पढ़े : जानिए योगी सरकार ने अनलॉक 4.0 की गाइडलाइन में क्या बनाए नियम
ये भी पढ़े : प्रशांत भूषण को 6 महीने की कैद या जुर्माना, SC आज सुनाएगा सजा
इसके अलावा 21 सितंबर से समस्त सामाजिक, अकादमिक/खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक/राजनीतिक कार्यक्रम एवं सामूहिक अगतिविधियों को अधिकतम 100 व्यक्तियों की मौजूदगी के साथ शुरू करने की अनुमति दी गई है।

Back to top button