यूपी में कोरोना के मरीजो की संख्या हुई एक लाख के पार…

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है. इसकी रफ्तार का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि राष्ट्रीय स्तर पर रोजाना कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,310 हो चुकी है. के मुताबिक यूपी में कोरोना के 41,222 एक्टिव केस हैं. वहीं राज्य में अब तक 57,271 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 1817 मरीजों की मौत हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश में अब तक 26,23,260 सैंपल का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की दर 57.1% है. अगर शहरों के लिहाज से देखा जाए तो लखनऊ में 4,638, कानपुर में 3,845, प्रयागराज में 1,894 और बरेली में 1,651 कोरोना के केस हैं.

वाराणसी में मंगलवार को कोरोना के 20 नए केस मिले जबकि 2 की मौत हो गई. वाराणसी जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1484 है. बीएचयू लैब से प्राप्त 105 रिपोर्ट में से 20 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. इस प्रकार वाराणसी जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3252 हो गई है. वहीं 1700 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में अब तक 68 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

Back to top button