CORONA LOCKDOWN: उत्तर प्रदेश में हाईवे पर फंसे ट्रक चालकों को आईजी ने पहुंचाया भोजन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन होने के बाद हाईवे पर फंसे चालकों और खलासियों को खाना नहीं मिल पा रहा। जैसे ही इसकी जानकारी आईजी केपी सिंह को हुई तो उन्होंने ने अपने घर पर खाना बनवा कर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 455 डिनर पैकेट वितरित कराया। आईजी केपी सिंह ने बताया कि अगर कहीं कोई समस्या में फंसा है कहीं जाना है तो 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस की मदद ले सकता है।
बताया जा रहा है कि बीती रात आईजी ने नवाबगंज हाईवे पर फंसे ट्रक चालकों व दिहाड़ी मजदूरों को खाने का पैकेट बटवाया। इसी तरह हनुमानगंज संगम क्षेत्र रेलवे स्टेशन के बाहर आदि इलाकों में जाकर पुलिसकर्मियों ने खाने का पैकेट दिया। दिहाड़ी मजदूरों की स्थिति को देखते हुए आईजी ने 55 दिन का भोजन सामग्री भी मुहैया कराई ताकि वे खाना बनाकर खा सकें।
आईजी ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति गरीबों की मदद करना चाहता है उन्हें खाना पहुंच जाना जाता है, बाहर निकलने में समस्या है 112 पर कॉल करके पुलिस की मदद ले सकता है। पुलिस उनके साथ जाकर खाद्य सामग्री लंच पैकेट वितरित कराएगी।

Back to top button