उत्तराखंड के अल्मोड़ा में रसोई गैस के दाम बढ़ने से कांग्रेसियों ने किया विरोध और प्रदर्शन

अल्मोड़ा: बढ़ती महंगाई व रसोई गैस के दामों में हो रही लगातार वृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में रसोई गैस के दाम बढ़ने से कांग्रेसियों ने किया विरोध और प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ता चौघानपाटा में एकत्र हुए और यहां प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला जलाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने चुनावों के वक्त लोगों से तमाम तरह के वायदे किए। सता में चार साल रहने के बाद भी केंद्र सरकार को आम आदमी से कोई लेना देना नहीं रह गया है। 

कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई से आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है। वहीं, सरकार आम आदमी की सुध लेने के बजाय पूंजीपतियों को लाभ देने का काम कर रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, पीतांबर पांडे, तारा चंद्र जोशी, हेमा तिवारी, परवेज सिद्धीकी, अख्तर हुसैन, गोपाल खोलिया, लीला जोशी, बालम भाकुनी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Back to top button