राज बब्बर का बड़ा बयान : कहा- श्रमिक हितों के लिए बंद उद्योग चलवाने को संघर्ष करेगी कांग्रेस

लखनऊ । श्रमिकों के हितों को ध्यान में रख कांग्र्रेस प्रदेश में बंद उद्योगों को चलवाने के लिए संघर्ष करेगी। शुक्रवार को यह घोषणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजबब्बर ने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) व इंडियन नेशनल शुगर मिल्स वर्कर्स फेडरेशन के संयुक्त बैठक में की। बैठक में मुख्य अतिथि राजबब्बर ने केंद्र व प्रदेश सरकार की श्रम विरोधी नीतियों की निंदा करते हुए श्रमिकों से एकजुट हो संघर्ष का आह्वान किया। उन्होने कहा कि बंद उद्योगों को नहीं चलाने और श्रमिकों का शोषण खत्म कराने के लिए आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये के पूंजीनिवेश के दावों पर कहा कि भाजपा द्वारा सदैव श्रमिक विरोधी नीतियों को बढ़ावा दिया जाता रहा है। निजी घरानों के हाथों में रक्षा उत्पादों का निर्माण कार्य सौंपने की तैयारी पर चिंता जताते हुए उन्होंने हर स्तर पर विरोध करने की चेतावनी दी।

अखिलेश से मिलने पहुंचे इंटक नेता

बैठक के बाद इंटक नेताओं ने सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंटकर श्रमिकों की सामान्य समस्याओं पर संघर्ष के लिए सहयोग मांगा। गठबंधन की चर्चाओं के बीच इंटक नेताओं का समाजवादी पार्टी के कार्यालय में जाना चर्चा में रहा। कांग्रेस के श्रमिक नेताओं द्वारा सपा में शामिल होने की अफवाह का खंडन करते हुए वरिष्ठ नेता सीपी सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के बुलावे पर प्रमुख कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल मिलने पहुंचा था। श्रमिकों के मसलों पर चर्चा हुई और सहयोग मांगा गया। इसमें सपा में जाने जैसा कोई सवाल नहीं पैदा होता है। 

Back to top button