आनंद शर्मा ने कहा- गैर भाजपाई दलों से गठजोड़ कर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

रामनगर, नैनीताल:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को प्रभावित करने के लिए वादों की सुनामी लेकर आए थे, मगर इन चार सालों में मोदी सरकार फेल रही है, कोई बेहतर कार्य नहीं हो पाए। कांग्रेस अब गैर भाजपाई दलों से गठजोड़ कर चुनाव मैदान में उतरेगी।शुक्रवार को आनंद शर्मा पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक के लिए रामनगर पहुंचे थे।आनंद शर्मा ने कहा- गैर भाजपाई दलों से गठजोड़ कर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव गैर भाजपाई दलों के साथ गठबंधन कर लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी ने अच्छे दिन का जुमला उछालकर अपने लिए देश में माहौल बनाया था, लेकिन हुआ कुछ नहीं। प्रधानमंत्री ने अपने वादे में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने, अर्थ व्यवस्था सुधारने, सौ स्मार्ट सिटी बनाने व गरीबों के खाते में पैसा लाने की बात कही थी, लेकिन ये पूरे नहीं हो पाए। भाजपा अब चुनाव हार रही है। चार साल बाद इसका प्रभाव अब लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

Back to top button