MP विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के सामने रखी ये बड़ी शर्त

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की तरफ विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्येक दावेदार को 50 हजार रुपये पार्टी को देने होंगे। स्पष्ट रूप से वित्तीय संकट का सामना कर रही मध्यप्रदेश की कांग्रेस इकाई ने विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों से आवेदन के साथ 50 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट लगा कर देने को कहा है।

 

MP विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के सामने रखी ये बड़ी शर्तकांग्रेस महासचिव और राज्य के प्रभारी दीपक बाबरिया ने पार्टी पदाधिकारियों की साथ बैठक के बाद रविवार को कहा, ‘हम उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। टिकट इच्छुक लोग 5 से 15 मार्च के बीच अपना आवेदन दे सकते हैं।’ 

उन्होंने कहा कि हमने आज निर्णय लिया है कि पार्टी टिकट के इच्छुक लोगों को अपने आवेदन के साथ 50 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट लगाना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए यह राशि 25 हजार रुपये होगी। पार्टी को मदद की जरूरत है। 

एक सवाल के जवाब में बाबरिया ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि गरीब उम्मीदवार की टिकट की दावेदारी पर विचार नहीं किया जाएगा। 

Back to top button