बिहार में कांग्रेस को नहीं मिली राजभवन मार्च की इजाजत

पटना। बिहार कांग्रेस के दो बार प्रयास के बाद भी जिला प्रशासन ने उसे राजभवन मार्च की अनुमति नहीं दी है। जिसके बाद कांग्रेस ने मार्च निकालने का निर्णय लिया है। यदि इस बीच प्रशासन उसके नेताओं को गिरफ्तार करना चाहे तो कर ले। बिहार में कांग्रेस को नहीं मिली राजभवन मार्च की इजाजत

कांग्रेस ने किसानों की जमीन के जबरन अधिग्रहण और उचित मुआवजा न दिए जाने के विरोध में शनिवार को राजभवन मार्च का कार्यक्रम बनाया है। मार्च के लिए कांग्रेस की ओर से जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर प्रशासन ने कांग्रेस को अनुमति देने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद प्रशासन को दोबारा आग्रह पत्र दिया गया। मगर फिर भी अनुमति नहीं मिली।

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा, राजभवन मार्च का आयोजन शहीद स्मारक से होना था, परन्तु अब यह मार्च सदाकत आश्रम से निकलेगा और राजभवन जाएगा। यदि प्रशासन कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करना चाहे तो हम सहर्ष अपनी गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने कहा प्रस्तावित मार्च का नेतृत्व बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल करेंगे। वे देर रात पटना आ चुके हैं। 

Back to top button