Facebook पर जल्द आ रहा है Breaking News फीचर

नई दिल्ली। फेसबुक लंबे समय से चल रहे विवादों के बाद अपने Trending फीचर को बंद करने जा रहा है। फेसबुक इसके बदले एक नया फीचर लाने वाला जहां यूजर्स को ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने को मिलेगी। दरअसल फर्जी खबर पर रोक लगाने के लिए फेसबुक ब्रेकिंग न्यूज फीचर को लाने जा रहा है।Facebook पर जल्द आ रहा है Breaking News फीचर

ऐसे काम करेगा ब्रेकिंग न्यूज फीचर

रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रेकिंग न्यूज फीचर को तीन भागों में बांटा गया है। इनमें ब्रेकिंग न्यूज लेवल, टूडे इन और न्यूज वीडियो इन वॉच शामिल हैं।

Breaking News Level- इस कैटेगरी में जो भी ब्रेकिंग न्यूज आएगी उसका नोटिफिकेशन यूजर्स को सीधे मिलेगा। फेसबुक ने इसके लिए भारत, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया समेत उत्तर और दक्षिण अमेरिका के 80 न्यूज पब्लिशर्स के साथ साझेदारी की है।

Today In- इस कैटेगरी में ब्रेकिंग, स्थानीय(लोकल) और बड़ी खबरों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ स्थानीय प्रसाशनिक अधिकारियों की तरफ से साझा की हुई जानकारियों को भी बताया जाएगा।

Back to top button