
उत्तर प्रदेश के बांदा में नाव डूबने से मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
बता दें कि बांदा जिले में गुरूवार को यमुना नदी में रक्षाबंधन पर नाव डूबने से बड़ा हादसा हो गया था। इसमें 20 से ज्यादा लोग बह गए। नाव पर 33 से ज्यादा लोग सवार थे। अभी तक सिर्फ तीन लोगों के शव ही बरामद किए जा सके हैं
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांदा नाव पलटने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। उन्होंने पीड़ितों को तत्काल सहायता और राहत प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं। दो मंत्रियों रामकेश निषाद और राकेश सचान ने तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।
एडीजी, कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि बांदा नाव पलटने की घटना में अभी तक 3 शव बरामद किए गए हैं।13 को बचा लिया गया और 17 लोग लापता हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें खोज और बचाव अभियान चला रही हैं। मौके पर मौजूद सभी जिला पदाधिकारी।