बिहार चुनाव में गरजे सीएम योगी, राहुल गांधी और ओवैसी पाक की करते हैं तारीफ, भारत के बारे में सोंचने का समय नहीं

जमुई। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार चुनाव के दौरान कांग्रेस और राहुल पर जमकर निशाना साधा है। जमुई में भाजपा की प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के लिए प्रचार-प्रसार करने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि हमारे देश का युवा जान रहा है कि देश पीएम मोदी के हाथों में ही सुरक्षित है। राहुल गांधी और ओवैसी तो पाकिस्तान की तारीफ करते हैं।

योगी ने कहा कि जो पाक की तारीफ करते हैं वो देश के हित के बारे में कैसे सोंच सकते हैं। वो भारत देश का भाला कभी नहीं सोंच सकते हैं और जो देश के हित के बारे में नहीं सोंच सकते हैं उन्हें रा​जनीति करने का कोई हक नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटा तो राहुल और ओवैसी को तकलीफ है। भारत को अगर कोई भी टेढ़ी नजर से देखेगा तो हमारे जवान जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि अब तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी भयभीत हैं।

बिहार चुनाव में गरजे सीएम योगी, राहुल गांधी और ओवैसी पाक की करते हैं तारीफ, भारत के बारे में सोंचने का समय नहीं

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास हो गया है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा। कांग्रेस और राजद ने देश के बारे में नहीं सोंचा। अगर सोंचते तो योजना उन्हीं के समय में मिल गई होती लकिन इन लोगों ने विकास नहीं किया केवल घोटाला पर घोटाला हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिना भेदभाव के मकान दिया, पिछले वर्ष 3 करोड़ लोगों को मकान मिला, 50 लाख लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला। प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विश्वास के नारे के साथ विकास किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत सरकार ने कोरोना से लड़ाई में देश के लोगों के लिए काम किया। गरीबों और मजदूरों के लिए काम किया।

योगी ने कहा कि कोरोना एक महामारी है, संकट है। जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। योगी ने वोट डालने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि दो गज की दूरी रखें और मास्क पहनें। कोरोना का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि आज विश्व कोरोना से जूझ रहा है, लेकिन देश के पीएम कोरोना से लड़े। पीएम मोदी का आभार है कि वो देश को महामारी से बचाने का काम कर रहे हैं। योगी ने लोगों से बीजेपी की प्रत्याशी श्रेयसी सिंह को जीत दिलाने की अपील की।

Back to top button