बिहार और झारखंड के सीएम ने दी PM मोदी को जन्मदिन की बधाई, सुशील मोदी ने काटा केक

पटना/रांची : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17, सितंबर) अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बिहार और झारखंड के मुख्यमंत्री सहित अनेक नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर पीएम को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु होने की कामना करता हूं.’

झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने शुभकमाना संदेश में लिखा, ‘राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप दीर्घायु हों और ऐसे ही देश की सेवा करते रहें, यही हर भारतवासी की कामना है.’

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आज केक काट कर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया.इस मौके पर पटना स्थित भंवर तालाब पर स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ किया. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय फिल्म देखकर मनाएंगे पीएम मोदी का जन्मदिन. पीएम के जीवन पर बनी फिल्म ‘चलो जीने दो’ देखकर मनाएंगे जन्मदिन. हाजीपुर के नेशनल सिनेमा हॉल में सैंकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ देखेंगे फ़िल्म.

इसके अलावा नित्यानंद राय पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय से चार रथ को रवाना करेंगे. रथ के जरिये पीएम मोदी के बचपन पर बनी फिल्म ‘चलो जीते हैं’ दिखाई जाएगी. यह रथ बिहार के गांव, कस्बों में जाकर संदेश देगी. 

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने बधाई संदेश में लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके स्वस्थ और यशस्वी जीवन की कामना करता हूं.’ 

इसके अलावा राज्य के विभिन्न हिस्सों में बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में पीएम मोदी नमो ऐप के जरिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बिहार के नवादा और झारखंड के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से भी बात की. पीएम ने कार्यकर्ताओं को ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ का मंत्र दिया. चर्चा के दौरान नवादा की वर्षा रानी ने पीएम पूछा कि इस वर्ष आप अपना जन्मदिन कैसे मनाएंगे, या हमलोग कैसे मनाएं? 

बीजेपी कार्यकर्ता के प्रश्न पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब तक गुजरात का मुख्यमंत्री नहीं बना था, तब तक मुझे पता भी नहीं चलता था कि मेरा जन्मदिन कब आता है. पीएम ने कहा, ‘ना ही मैं ऐसे परिवार में पैदा हुआ, जहां जन्मदिन मनाने की परंपरा रही हो. इसलिए मैं खुद को इससे दूर रखने की कोशिश करता हूं.’

’17 सिंतबर को जन्म लेने वाले बच्चों के घर जाएं’
पीएम मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से कहा कि 17 सितंबर के दिन आपके आसपास जन्म लेने वाले बच्चों के घर जाएं. उन्हें पुष्प भेंट करें. साथ ही परिवार के लोगों को बताएं कि उनके देश के प्रधानमंत्री का जन्म भी इसी दिन हुआ था. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस दिन जन्म लेने वाले बच्चों के माता-पिता से कहें कि उन्हें भी अपने बच्चों को बड़ा बनाना है.

Back to top button