CM योगी ने बजरंगबली को कहा दलित, तो यहां कांग्रेेसियों ने पढ़ डाली चालीसा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले बजरंगबली को दलित बिरादरी का बताकर जो राजनीति शुरू की थी, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अब वह बड़ा रूप ले चुकी है। कांग्रेसियों ने मंगलवार को कानपुर के काकादेव स्थित श्री सिद्घेश्वरी दुर्गा मंदिर में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और उनके सहयोगियों ने योगी के जवाब में हनुमान चालीसा का पाठ किया।CM योगी ने बजरंगबली को कहा दलित, तो यहां कांग्रेेसियों ने पढ़ डाली चालीसा

जायसवाल ने कहा कि राजनीति के लिए देवी देवताओं के नाम का दुरुपयोग करना असामाजिक कृत्य है। प्रदेश महासचिव शैलेेंद्र दीक्षित ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवान को जातियों से जोड़कर हिंदू जनमानस की श्रद्धा का अपमान कर रहे हैं।

हनुमान चालीसा का पाठ सभी ने जरूर किया लेकिन जितने लोग मौजूद थे, उनमें ज्यादातर को हनुमान चालीसा कंठस्थ नहीं थी। पाठ करने वालों में रवि सिंह, देवी प्रसाद तिवारी, विनोद सिंह, करमजीत, सुशील द्विवेदी, आरके जगत, निसाद अहमद, जफर अहमद आदि मौजूद रहे।

Back to top button