CM योगी ने कहा-सर्दी के दृष्टिगत अलाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए….

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि सर्दी के दृष्टिगत अलाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने तथा रैनबसेरों में सुरक्षा व स्वच्छता के व्यापक प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि पेयजल योजनाओं, मेडिकल काॅलेज परियोजनाओं आदि की डी0पी0आर0 समय से तैयार करते हुए इनका निर्माण निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए, ताकि जनता को समय से इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने मण्डलों में स्थापित किए जा रहे अटल आवासीय विद्यालयों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री जी ने कह कि धान खरीद प्रक्रिया की नियमित माॅनिटरिंग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को मण्डी तथा धान क्रय केन्द्रों पर अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो।

मौजूदा कोरोना काल में गैर कोविड मरीजों के लिए बड़ी राहत

बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 तथा सूचना श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री आलोक कुमार, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, राहत आयुक्त श्री संजय गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button