CM योगी के बयान पर मायावती का पलटवार, कही ये बात

जुबली न्यूज़ डेस्क
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए बड़ा बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि तिलक, तराजू आदि की बात बीएसपी ने कभी नहीं कही।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल की कार्यवाही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन को संबोधित करते हुए कहा था कि आज लोग जाति की राजनीति कर रहे हैं। जो लोग तिलक-तराजू के नाम पर जहर घोलते थे। वो अब राम-राम और परशुराम का जाप कर रहे हैं। उनके इसी बयान पर मायावती ने अब जवाब दिया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी द्वारा केवल रामराज्य की बात करने से यूपी की गरीब जनता का विकास व उत्थान आदि होने वाला नहीं है और न ही उन्हें जुल्म-ज्यादती से निजात ही मिलने वाला है बल्कि श्रीराम के उच्च आदर्शों पर चलकर सरकार चलाने से ही यह सब सम्भव हो सकता है, जिसपर यह सरकार चलती हुई नजर नहीं आ रही है।
यह भी पढ़े : राजस्थान : भाजपा में कौन कर रहा बगावत ?
यह भी पढ़े : किन राज्यों ने लागू किया वीकेंड लॉकडाउन
खासकर ब्राह्मण समाज के प्रति बीजेपी की जातिवादी कार्यशैली से दुःखी होकर अब इस पार्टी से अलग होकर व बीएसपी में जुड़ते हुये देखकर इन्हें यह कह रहे हैं कि तिलक, तराजू की बात करने वाले अब परशुराम की बात कर रहे हैं। लेकिन यह समाज काफी बुद्धिमान है। इनके बहकावे में नहीं आयेगा।
जबकि जग-जाहिर तौर पर तिलक, तराजू आदि की बात बीएसपी ने कभी नहीं कही और ना ही बाबरी मस्जिद के स्थान पर कभी शौचालय बनाने की भी बात कही है। ये सब घृणित आरोप विरोधियों ने केवल बीएसपी को नुकसान पहुँचाने के लिए इन्हें जबरन हमारी पार्टी से जोड़ दिया है, जो अति-निन्दनीय।
यदि इस आरोप में थोड़ी भी सत्यता होती तो फिर बीएसपी अपनी पिछली सरकार में खासकर ब्राह्मण समाज के विधायकों को बड़ी संख्या में मन्त्री व अन्य उच्च पदों पर क्यों रखती? वैसे यह समाज सब कुछ जानता है। वे बिल्कुल गुमराह नहीं होंगे। पार्टी को इनपर पूरा भरोसा।
यह भी पढ़े : ढाई साल में “माई लार्ड” के खिलाफ 534 शिकायतें

Back to top button