सआईटी ने जारी किए पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या करने वाले संदिग्धों के स्केच

पत्रकार और समाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शनिवार दो व्यक्तियों के तीन स्केच जारी किए, जिन पर उनकी हत्या का संदेह है. पुलिस महानिरीक्षक और एसआईटी प्रमुख बी.के.सिंह ने पत्रकारों को बताया , “प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से दिए गए विवरण के आधार पर दो संदिग्धों के तीन स्केच बनाए गए हैं.”CIT issued

कन्नड़ सप्ताहिक टेबलॉयड ‘गौरी लंकेश पत्रिका’ की संपादक गौरी लंकेश की पांच सितंबर को बेंगलुरु में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद पूरे देश में हत्या के विरोध में प्रदर्शन हुए थे.

इसे भी पढ़े: नशे में धुत युवक ने युवती को छेड़ा, विरोध करने पर की मारपीट

सिंह ने कहा, “हमें एक मोटरसाइकिल सवार की वीडियो क्लीप मिली है, जिसके गौरी की हत्या में शामिल होने की आशंका है.”हत्या की पिछले एक माह से हो रही जांच के बारे में जानकारी देते हुए सिंह ने बताया कि सभी संदिग्ध 25 से 35 वर्ष की उम्र के हैं और हत्या करने से पहले ये सभी करीब एक सप्ताह यहां रहे थे. इन लोगों ने हत्या करने से पहले गौरी के घर की टोह (रेकी) ली थी.

Back to top button