चीन की कंपनी ने बनाई ऐसी लेजर गन, जिससे प्रदर्शनकारियों को होगा बड़ा खतरा

चीन की एक कंपनी ने पुलिस के इस्तेमाल के लिए लेजर गन बनाई है जो एक किलोमीटर दूर से भी प्रदर्शनकारियों के बाल या उनके बैनर में आग लगा सकती है. जेडकेजेडएम फाइबर लेजर कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इस हथियार से जिसे निशाना बनाया जाएगा उसे तेज दर्द का अहसास होगा लेकिन यह जानलेवा नहीं है.

त्वचा-ऊतकों को नुकसान नहीं होने का दावा

उन्होंने बताया कि इस हथियार की मदद से किसी प्रदर्शन में गैरकानूनी बैनरों, प्रदर्शनकारियों के बालों और कपड़ों में आग लगाई जा सकती है. लेकिन इससे मानव त्वचा या ऊतकों को कोई नुकसान नहीं होगा.

पाकिस्तान में बढे गैर मुस्लिम वोटर, अल्पसंख्यकों में सबसे ज्यादा हिंदू मतदाता हुए शामिल

चीन प्रदर्शनकारियों से  सख्ती से निपटने के लिए जाना जाता है. दशकों पहले थ्यानमेन चौक पर प्रदर्शनकारी छात्रों पर हुई हिंसक कार्रवाई को अब तक विश्व भूला नहीं है. थ्यानमेन चौक पर  जून, 1989 में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर चीनी सेना ने बेहद सख्त कार्रवाई की थी जिसमें में कम से कम 10,000 आम लोग मारे गए थे.

Back to top button