सुपौल पहुँचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्‍यास

सुपौल। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सुपौल पहुंचे। यहां उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वे तीन बजे तक अतिथि गृह में विश्राम करेंगे। शाम 3:15 में सरायगढ़ भपटियाही के लिए रवाना होंगे।सुपौल पहुँचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्‍यास

भपटियाही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पंडाल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री सभास्थल से जल संसाधन विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का रिमोट से शिलान्यास करेंगे। इनमें बाढ़ प्रबंधन बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना, बिहार कोसी बाढ़ समुत्थान योजना, राज्य योजना अंतर्गत ङ्क्षसचाई के तहत चलाई गई चार योजनाएं भी शामिल रहेंगी।

Back to top button