चिदंबरम बोले- मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ED को जांच का कोई अधिकार नहीं

पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने कार्ति के दिल्ली और चेन्नई में स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। एयरटेल-मैक्सिस डील में हुई धांधली के आरोप में ईडी की ओर से ये छापेमारी की गई।चिदंबरम बोले- मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ED को जांच का कोई अधिकार नहीं

 
बेटे के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों पर पी चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि साजिश के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। चिदंबरम ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ईडी की ओर जांच का कोई मतलब नहीं बनता है, लेकिन फिर भी छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जोरबाग में स्थित बंगला कार्ति का नहीं मेरा है।
वहीं उन्होंने छापेमारी के दौरान कुछ भी नहीं मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि घर के किचन, ड्राइंग रूम और बाकी जगहों को तलाशा गया लेकिन ईडी को कुछ नहीं मिला।
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने जिस वक्त छापेमारी की उस दौरान वहां कार्ति और पी चिदंबरम भी मौजूद थे।
Back to top button