Chhindwara Collector को जांच में मिली क्लीनचिट, शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ EC शिकायत कराई दर्ज

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलिकॉप्टर को परमिशन नहीं देने के मामले में छिंदवाड़ा कलेक्टर को अपर मुख्य सचिव मनोज श्वीवास्तव ने अपनी जांच में क्लीन चिट दी है। चुनाव आयोग को भेजी अपनी रिपोर्ट में अपर मुख्य सचिव ने ये बताया है कि छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने नियमों के तहत ही शिवराज सिंह चौहान के हेलिकॉप्टर को उड़ान की मंजूरी नहीं दी थी। इसके बाद काफी सियासी बवाल मचा था। खुद शिवराज सिंह चौहान ने भी कलेक्टर पर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद से ही प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है।

बता दें कि बुधवार को शिवराज सिंह चौहान को छिंदवाड़ा से बीजेपी उम्मीदवार नत्थन शाह के प्रचार के लिए गुंडमंडी से उमरेठ जाना था। लेकिन, जिला निर्वाचन अधिकारी ने हेलिकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन नहीं दी। जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए ही मंच से छिंदवाड़ा कलेक्टर को सीएम कमलनाथ का पिट्ठू बताते हुए कहा था, “ए पिट्ठू कलेक्टर सुन ले रे, हमारे भी दिन आएंगे, तब तेरा क्या होगा।” इस मामले में कांग्रेस ने भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई थी।

Back to top button