Chandrayaan 2 ने चांद के ऑर्बिट में किया प्रवेश…

Chandrayaan 2: ISRO ने मंगलवार सुबह सफलतापूर्वक लूनर ऑर्बिट में प्रवेश कर लिया है। भारत के दूसरे बड़े मिशन की एक बड़ी परेशानी या यूं कहें रुकावट को चंद्रयान 2 ने पार कर लिया है। ISRO ने चंद्रयान 2 के लिक्विड इंजन को 1738 सेकंड्स के करीब आग देने के बाद कहा की मिशन ने सफलतापूर्वक एक जरूरी पड़ाव पार कर लिया है।

ISRO ने एक बयान में कहा की- स्पेसक्राफ्ट की हेल्थ को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। इसे ISRO के मिशन ऑपरेशन काम्प्लेक्स से मॉनिटर किया जा रहा है। Chandrayaan 2 के सभी सिस्टम्स पूरी तरह ठीक हैं। ISRO ने यह भी कहा की अगला लूनर-बाउंड ऑर्बिट बुधवार, 21 अगस्त को 12:30 pm से 1:30 pm के मध्य होगा।

Back to top button